India's popular T20 league IPL is set for its 14th season. For this, the auction process was also completed in Chennai on 18 February. All the teams together selected a total of 57 players. During this, the players also rained heavily. Among them foreign players, especially all-rounders, earned the most. Chris Morris of South Africa became the most expensive player in IPL history. Let us know the most different: Salary to the captains of the eight franchises of IPL.
भारत की चर्चित टी-20 लीग आईपीएल अपने 14वें सत्र के लिए तैयार है। इसके लिए 18 फरवरी को चेन्नई में नीलामी प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई। सभी टीमों ने मिलकर कुल 57 खिलाड़ियों का चयन किया। इस दौरान खिलाड़ियों पर भी जमकर पैसा बरसा। इनमें विदेशी खिलाड़ियों खासकर ऑलराउंडरों ने सबसे ज्यादा कमाई की। दक्षिण अफ्रीका के क्रिस मॉरिस आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने। इन सबसे अलग आइए जानते हैं आईपीएल की आठों फ्रैंचाइजियों के कप्तानों को सैलरी।
#IPL2021 #IPLCaptains #ViratKohli